Get App

Apollo Hospitals Share Price: नतीजों के बाद 2% से ज्यादा चढ़ा स्टॉक, ब्रोकरेज से जानें खरीदें, होल्ड करें या मुनाफावसूली

Apollo Hospitals Share Price: सिटी ने इस हेल्थकेयर स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। इन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 8260 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि चौथी तिमाही के इसके नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी का कंसोलिडेटड रेवेन्यू/EBITDA सालाना आधार पर 13/20% बढ़े हैं। बांग्लादेश में मरीज घटने से HCS रेवेन्यू पर असर देखने को मिला

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 9:32 AM
Apollo Hospitals Share Price: नतीजों के बाद 2% से ज्यादा चढ़ा स्टॉक, ब्रोकरेज से जानें खरीदें, होल्ड करें या मुनाफावसूली
Apollo Hospitals Share Price: नोमुरा ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर न्यूट्रल कॉल दी है। ब्रोकेरेज ने इसका लक्ष्य 6856 रुपये तय किया है

Apollo Hospitals Share Price: चौथी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे अच्छे रहे। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13% बढ़ा जबकि मुनाफा 59% बढ़ा। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 390 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 4,944 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,592 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 640.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 769.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 12.95% से बढ़कर 13.75% रही। नतीजों के बाद इस पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है। जबकि सिटी ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.24 बजे 2.15 परसेंट या 148.00 रुपये चढ़कर 7028.50 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON APOLLO HOSPITALS

Nomura On Apollo Hospitals

सब समाचार

+ और भी पढ़ें