Apollo Hospitals Share Price: चौथी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे अच्छे रहे। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13% बढ़ा जबकि मुनाफा 59% बढ़ा। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 390 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 4,944 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,592 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 640.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 769.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 12.95% से बढ़कर 13.75% रही। नतीजों के बाद इस पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है। जबकि सिटी ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है।