Avenue Supermarts Share Price: कंपनी का Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 774 करोड़ रुपये से घटकर 773 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 14,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,360 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 1,221 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,299 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 8.68% से घटकर 7.94% रही। Q1 में 9 नए स्टोर्स खोले। इससे कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 424 हो गई। कंपनी का SSSG सालाना आधार पर 9.1% से घटकर 7.1% रहा। Q1 में डिस्क्रशनरी खर्च में दबाव रहा। कर्मचारी खर्च 30.6% बढ़कर 302 करोड़ रुपये रहा। नतीजों के बाद इस स्टॉक पर दो ब्रोकरेजेज ने होल्ड रेटिंग दी है जबकि एक ने अंडरवेट नजरिया अपनाया है।