Get App

Bharat Forge का मुनाफा बढ़ा, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर क्या हो कमाई की रणनीति

BHARAT FORGE पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1028 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी पहली तिमाही की आय का 12% हिस्सा रक्षा और एयरोस्पेस से आया है। मुख्य कारोबार मजबूत रहने, बड़े रक्षा अवसर मिलने और आर्म टर्नअराउंड से ग्रोथ को आगे गति मिलेगी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 10, 2023 पर 11:29 AM
Bharat Forge का मुनाफा बढ़ा, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर क्या हो कमाई की रणनीति
BHARAT FORGE पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 750 रुपये तय किया है

Bharat Forge Share Price: भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited) का वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा में सालाना 34 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवन्यू 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,851 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 3,877 करोड़ रुपये था। ये कंपनी ऑटोमोबाइल सहित कई सेक्टर्स के लिए अहम और सुरक्षा कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी की डिफेंस ऑर्डर बुक में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आज स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि सीएलएसए और जेफरीज स्टॉक के लिए अपनी तरफ से अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

BROKERAGES ON BHARAT FORGE

MORGAN STANLEY ON BHARAT FORGE

मॉर्गन स्टैनली ने भारत फोर्ज पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1028 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी पहली तिमाही अच्छी रही। इसमें आय का 12% हिस्सा रक्षा और एयरोस्पेस से आया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मुख्य व्यवसाय मजबूत रहने, बड़े रक्षा अवसर मिलने और आर्म टर्नअराउंड से ग्रोथ को गति मिलनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें