Bharat Forge Share Price: भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited) का वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा में सालाना 34 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवन्यू 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,851 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 3,877 करोड़ रुपये था। ये कंपनी ऑटोमोबाइल सहित कई सेक्टर्स के लिए अहम और सुरक्षा कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी की डिफेंस ऑर्डर बुक में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आज स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि सीएलएसए और जेफरीज स्टॉक के लिए अपनी तरफ से अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।