मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) में रिसर्च विंग के प्रमुख संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) का मानना है कि अगर यूक्रेन-रूस युद्ध पूरे यूरोप में नहीं फैला तो अगले छह महीनों में बाजार उच्च स्तर पर पहुंच जाएगा। मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के साथ बातचीत में डायनैमिक वित्तीय विश्लेषक ने कहा कि जब तक कमोडिटी की कीमतें बाजार को ज्यादा खराब नहीं करती हैं, तब तक बाजार फंडामेंटल स्तर पर काफी आकर्षक लगता है।