Get App

Daily Voice | अगर युद्ध पूरे यूरोप में नहीं फैला तो 6 महीने में बढ़ सकता है बाजार - Motilal Oswal AMC के संतोष कुमार सिंह

जब तक कमोडिटी की कीमतों में भारी गिरावट नहीं दिखाई देती बाजार फंडामेंटल स्तर पर काफी अच्छा लगता रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2022 पर 2:32 PM
Daily Voice | अगर युद्ध पूरे यूरोप में नहीं फैला तो 6 महीने में बढ़ सकता है बाजार - Motilal Oswal AMC के संतोष कुमार सिंह
संतोष कुमार सिंह ने कहा जब तक कमोडिटी की कीमतों में भारी गिरावट नहीं दिखाई देती बाजार फंडामेंटल स्तर पर काफी अच्छा लगता रहेगा

मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) में रिसर्च विंग के प्रमुख संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) का मानना ​​है कि अगर यूक्रेन-रूस युद्ध पूरे यूरोप में नहीं फैला तो अगले छह महीनों में बाजार उच्च स्तर पर पहुंच जाएगा। मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के साथ बातचीत में डायनैमिक वित्तीय विश्लेषक ने कहा कि जब तक कमोडिटी की कीमतें बाजार को ज्यादा खराब नहीं करती हैं, तब तक बाजार फंडामेंटल स्तर पर काफी आकर्षक लगता है।

सिंह के साथ बातचीत के अंश:

मार्केट कैप-टू-जीडीपी अनुपात या तथाकथित बफेट इंडिकेटर, 2007 के बाद से 110 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है। क्या आपको लगता है कि हम अभी भी हाई वैल्यूएशन पर ट्रेडिंग कर रहे हैं?

सिंह ने कहा कि मार्केट कैप-टू-जीडीपी अनुपात (market cap-to-GDP ratio) को देखते हुए इस तथ्य को जानने की आवश्यकता है कि 2007 से उन क्षेत्रों में कई नई लिस्टिंग हुई हैं जो पहले वहां नहीं थीं। जब तक कमोडिटी की कीमतों में भारी गिरावट नहीं होती है, तब तक बाजार फंडामेंटल स्तर पर काफी आकर्षक दिखाई देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें