Get App

Dixon Technologies Share Price: बाजार को पसंद नहीं आये नतीजे, स्टॉक 8% टूटा, जेएम फाइनेंशियल ने घटाई रेटिंग, जानें क्या रही वजह

Dixon Technologies Share Price: सीएलएसए ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 19000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। 4Q EBITDA उम्मीद के मुताबिक रहा लेकिन मुनाफा अनुमान से कम रहा। FY26/27 स्मार्टफोन वॉल्यूम 42-44m/60m संभव है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 21, 2025 पर 11:57 AM
Dixon Technologies Share Price: बाजार को पसंद नहीं आये नतीजे, स्टॉक 8% टूटा, जेएम फाइनेंशियल ने घटाई रेटिंग, जानें क्या रही वजह
Dixon Technologies Share Price: नोमुरा ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 21202 रुपये तय किया है

Dixon Technologies Share Price: चौथी तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। चौथी तिमाही में 250 करोड़ रुपए के Exceptional Gain के चलते कंपनी का मुनाफा करीब 400 परसेंट बढ़ा। इस दौरान कंपनी की आय दो गुनी बढ़ी। वहीं मार्जिन ने भी बड़ा सरप्राइज किया। कंपनी के मोबाइल सेगमेंट का प्रदर्शन शानदार रहा। सभी सेगमेंट के मार्जिन में सुधार देखने को मिला। बोर्ड ने 8 रुपये/शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया। नतीजों के बाद आज शुरुआती कारोबार में स्टॉक में 8 प्रतिशत तक गिरावट आई। इसके बाद जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग घटा दी है। वहीं नोमुरा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट भी बढ़ाया है। वहीं सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल वेट राय दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 10.03 बजे 5.78 परसेंट या 957.00 रुपये गिरकर 15609 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Brokerages On Dixon Technologies

JM Financial On Dixon Technologies

सब समाचार

+ और भी पढ़ें