Dixon Technologies Share Price: चौथी तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। चौथी तिमाही में 250 करोड़ रुपए के Exceptional Gain के चलते कंपनी का मुनाफा करीब 400 परसेंट बढ़ा। इस दौरान कंपनी की आय दो गुनी बढ़ी। वहीं मार्जिन ने भी बड़ा सरप्राइज किया। कंपनी के मोबाइल सेगमेंट का प्रदर्शन शानदार रहा। सभी सेगमेंट के मार्जिन में सुधार देखने को मिला। बोर्ड ने 8 रुपये/शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया। नतीजों के बाद आज शुरुआती कारोबार में स्टॉक में 8 प्रतिशत तक गिरावट आई। इसके बाद जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग घटा दी है। वहीं नोमुरा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट भी बढ़ाया है। वहीं सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल वेट राय दी है।