HAL Share Price: डिफेंस सेक्टर में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics (HAL) को जल्द 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (Light Combat Aircraft) का बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। इस बारे में बातचीत एडवांस लेवल पर पहुंच गई है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज़ को दिए अपने पहले इंटरव्यू में HAL के नए CMD डॉ. डी के सुनील ने कहा कि अनमैन्ड कॉम्बैट एयर व्हीकल का कंपनी जल्द उत्पादन करेगी। फिलहाल कंपनी की 1.9 लाख करोड़ की दमदार ऑर्डरबुक है। इस स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय दी है। जेफरीज ने इस पर खरीदारी करने को कहा है जबकि जेपी मॉर्गन ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है।