Get App

HAL Share Price: स्टॉक करीब 2% टूटा, ब्रोकरेजेज से जानें रुके रहें या निकल जाने में है समझदारी

HAL Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर इक्वलवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5092 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन और नए ऑर्डर का आउटलुक मजबूत नजर आया है। रिस्क-रिवॉर्ड संतुलित होने से इक्वलवेट रेटिंग दी है। FY26 के लिए 8-10% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस 27% से बढ़ाकर 31% किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 19, 2025 पर 9:46 AM
HAL Share Price: स्टॉक करीब 2% टूटा, ब्रोकरेजेज से जानें रुके रहें या निकल जाने में है समझदारी
HAL Share Price: जेफरीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6575 रुपये तय किया है

HAL Share Price: डिफेंस सेक्टर में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics (HAL) को जल्द 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (Light Combat Aircraft) का बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। इस बारे में बातचीत एडवांस लेवल पर पहुंच गई है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज़ को दिए अपने पहले इंटरव्यू में HAL के नए CMD डॉ. डी के सुनील ने कहा कि अनमैन्ड कॉम्बैट एयर व्हीकल का कंपनी जल्द उत्पादन करेगी। फिलहाल कंपनी की 1.9 लाख करोड़ की दमदार ऑर्डरबुक है। इस स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय दी है। जेफरीज ने इस पर खरीदारी करने को कहा है जबकि जेपी मॉर्गन ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.37 बजे 1.92 परसेंट या 94.50 रुपये गिरकर 5030.35 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON HAL

JEFFERIES ON HAL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें