कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का मानना है कि अगले कुछ महीने स्टॉक पिकर्स (सही मौके पर सही स्टॉक चुनने वाले) की मौज रहेगी। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी बाजार ग्लोबल बाजारों की खबरों के प्रभाव में होता है, तो हमें देखने को मिलता है बाजार का रुख लार्ज-कैप कंपनियों से मुड़कर मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों की तरफ हो जाता है।
