Get App

RIL में खरीदारी के अच्छे मौके, अगले कुछ महीनों में स्टॉक पिकर्स की रहेगी मौज: श्रीकांत चौहान

बाजार में आगे क्या हो रणनीति इस बात करते हुए श्रीकांत चौहान ने कहा कि अगर किसी गिरावट में निफ्टी 17,200 और 17,000 की तरफ आता है तो खरीदारी की अच्छा मौका होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2022 पर 11:44 AM
RIL में खरीदारी के अच्छे मौके, अगले कुछ महीनों में स्टॉक पिकर्स की रहेगी मौज: श्रीकांत चौहान
ऑटो और एफएमसीजी में गिरावट पर मीडियम टर्म के नजरिए से हमें चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाना चाहिए। एफएमसीजी में होटल, रेस्टोरेंट और टूरिज्म से जुड़े शेयर हमारे नए फेवरिट हैं

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का मानना है कि अगले कुछ महीने स्टॉक पिकर्स (सही मौके पर सही स्टॉक चुनने वाले) की मौज रहेगी। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी बाजार ग्लोबल बाजारों की खबरों के प्रभाव में होता है, तो हमें देखने को मिलता है बाजार का रुख लार्ज-कैप कंपनियों से मुड़कर मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों की तरफ हो जाता है।

श्रीकांत चौहान का कहना है कि वे Reliance Industries को लेकर पॉजिटिव हैं। इस स्टॉक में उनकी गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। उन्होंने आगे कहा कि कई हफ्तों से बाजार की वोलैटिलिटी काफी हद तक नियंत्रित रही है। दरअसल, मई 2022 से आरआईएल का शेयर 2,365 रुपये और 2,820 रुपये के कारोबारी दायरे में कारोबार कर रहा है। जुलाई में, स्टॉक 2,365 रुपये तक गिर गया था। हालांकि, यह वहां से ये पलट गया, जो इस बात का संकेत है कि स्टॉक ने ऊपर की तरफ 2820 रुपये की ओर यात्रा शुरू कर दी है। अगर हम सीजनल चार्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए सितंबर और अक्टूबर तेजी का मौसम होता।

बाजार में आगे क्या हो रणनीति इस बात करते हुए श्रीकांत चौहान ने कहा कि अगर किसी गिरावट में निफ्टी 17,200 और 17,000 की तरफ आता है तो खरीदारी की अच्छा मौका होगा। आगे हमें फाइनेंशियल, कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटो और एफएमसीजी शेयर अच्छा करते नजर आएंगे। इन पर नजर रहनी चाहिए।

ऑटो और एफएमसीजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय ये सेक्टर फेयर वैल्यूएशन पर दिख रहा है। हालांकि सेक्टर के लिए पॉजिटिव खबरें आ रही हैं। ऑटो और एफएमसीजी में गिरावट पर मीडियम टर्म के नजरिए से हमें चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाना चाहिए। एफएमसीजी में होटल, रेस्टोरेंट और टूरिज्म से जुड़े शेयर हमारे नए फेवरिट हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें