Get App

Stocks on Broker's Radar: अपोलो अस्पताल, भारती एयरटेल, प्रेस्टीज एस्टेट्स, टोरेंट फार्मा, सिटी यूनियन बैंक पर ब्रोकरेजेज ने खेला दांव

BHARTI AIRTEL पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 1015 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक पोस्ट-पेड ग्राहकों की संख्या तीन गुना बढ़ी है। पोस्ट-पेड टैरिफ प्लान इस समय महत्वपूर्ण प्रीमियम पर है। पोस्ट-पेड को 5जी से बढ़ावा मिलेगा। इस समय शेयर का रिस्क रिवार्ड अनुकूल नजर आ रहा है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 01, 2023 पर 10:32 AM
Stocks on Broker's Radar: अपोलो अस्पताल, भारती एयरटेल, प्रेस्टीज एस्टेट्स, टोरेंट फार्मा, सिटी यूनियन बैंक पर ब्रोकरेजेज ने खेला दांव
TORRENT PHARMA पर एचएसबीसी ने HOLD रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2030 रुपये तय किया है

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन दिख रहा है। निफ्टी फिलहाल हरे निशान में कारोबार कर रहा है जबकि बैंक निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का सेंसेक्स भी हरे निशान में कारोबार करता नजर आ रहा है। ऐसे बाजार मे आज ब्रोकरेज हाउसेज ने अपोलो हॉस्पिटल (APOLLO HOSPITAL), भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL), प्रेस्टीज एस्टेट (PRESTIGE ESTATES), टोरेंट फार्मा (TORRENT PHARMA) और सिटी यूनियन बैंक (CITY UNION BANK) पर दांव लगाया है। जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज की इन स्टॉक्स पर कमाई की क्या है रणनीति-

JEFFERIES ON APOLLO HOSPITAL

जेफरीज ने अपोलो हॉस्पिटल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 5300 रुपये/शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q4FY23 रेवेन्यू/EBITDA हमारे अनुमान से 2%/8% कम रहा। अस्पतालों में ऑक्यूपैंसी कम रही। Payor Mix Rationalisation की वजह से ऑक्यूपैंसी कम रही। Mgmt को उम्मीद है कि Q4FY24 तक ऑक्यूपैंसी 70% हो जाने की उम्मीद है। इन्होंने इसका लोअर मार्जिन अनुमानों के चलते FY24/25 EBITDA अनुमान -6%/-1% तक घटाया है।

CLSA ON BHARTI AIRTEL

सीएलएसए ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 1015 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पोस्ट-पेड ग्राहकों की संख्या तीन गुना बढ़ी है। 5जी से लाभ में तेजी आनी चाहिए। इस समय पोस्ट-पेड टैरिफ प्लान महत्वपूर्ण प्रीमियम पर है। 5जी से पोस्ट-पेड को बढ़ावा मिलेगा। शेयर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। इस समय शेयर पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें