वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन दिख रहा है। निफ्टी फिलहाल हरे निशान में कारोबार कर रहा है जबकि बैंक निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का सेंसेक्स भी हरे निशान में कारोबार करता नजर आ रहा है। ऐसे बाजार मे आज ब्रोकरेज हाउसेज ने अपोलो हॉस्पिटल (APOLLO HOSPITAL), भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL), प्रेस्टीज एस्टेट (PRESTIGE ESTATES), टोरेंट फार्मा (TORRENT PHARMA) और सिटी यूनियन बैंक (CITY UNION BANK) पर दांव लगाया है। जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज की इन स्टॉक्स पर कमाई की क्या है रणनीति-