Stocks On Broker's Radar : चौथी तिमाही में BEL के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में 18 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। रेवेन्यू में करीब 7 परसेंट की बढ़ोतरी नजर आई। मार्जिन भी उम्मीद से 5 परसेंट ज्यादा रही। नतीजों के बाद इस स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं PI Industries का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 369.5 करोड़ रुपये से घटकर 330.5 करोड़ रुपये रहा। हालांकि रेवन्यू में 2 परसेंट से ज्यादा इजाफा रहा। इस पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज इंफोसिस, पेट्रोनेल एलएनजी और गुजरात गैस के स्टॉक्स भी ब्रोकरेजेज के रडार पर हैं। जानते हैं सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस-
