Get App

Stocks On Broker's Radar: बीईएल, पीआई इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, गुजरात गैस और पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

PI Industries पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4460 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि CSM का एक्सपोर्ट घटने से रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। कीमतों में कटौती से CSM के एक्सपोर्ट में 2% गिरावट देखने को मिली। कच्चे माल की कम लागत के कारण कीमतों में कटौती नजर आई। घरेलू रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा बढ़ा जबकि फार्मा का घाटा अनुमान के मुताबिक रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 20, 2025 पर 11:40 AM
Stocks On Broker's Radar: बीईएल, पीआई इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, गुजरात गैस और पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
BEL पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि इस स्टॉक पर उनकी ओवरवेट रेटिंग है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 364 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : चौथी तिमाही में BEL के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में 18 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। रेवेन्यू में करीब 7 परसेंट की बढ़ोतरी नजर आई। मार्जिन भी उम्मीद से 5 परसेंट ज्यादा रही। नतीजों के बाद इस स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं PI Industries का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 369.5 करोड़ रुपये से घटकर 330.5 करोड़ रुपये रहा। हालांकि रेवन्यू में 2 परसेंट से ज्यादा इजाफा रहा। इस पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज इंफोसिस, पेट्रोनेल एलएनजी और गुजरात गैस के स्टॉक्स भी ब्रोकरेजेज के रडार पर हैं। जानते हैं सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस-

Morgan Stanley On BEL

मॉर्गन स्टैनली ने बीईएल पर कहा कि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 7% रही। वहीं EBITDA ग्रोथ 23% रही। एडजस्टेड PAT ग्रोथ 23% रही। ग्रॉस मार्जिन में 40bps की कमी देखने को मिली। EBITDA मार्जिन में 405bps की बढ़ोतरी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 364 रुपये तय किया है।

Jefferies On PI Industries

जेफरीज ने पीआई इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4460 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक CSM का एक्सपोर्ट घटने से रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। कीमतों में कटौती से CSM के एक्सपोर्ट में 2% गिरावट देखने को मिली। कच्चे माल की कम लागत के कारण कीमतों में कटौती नजर आई। घरेलू रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा बढ़ा जबकि फार्मा का घाटा अनुमान के मुताबिक रहा। FY26 में सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस नजर आया। इसके अलावा फार्मा में मजबूती संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें