Stocks On Broker's Radar : ग्लेनमार्क चौथी तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई। कंपनी को 1,200 करोड़ के घाटे के मुकाबले करीब 5 करोड़ का मुनाफा हुआ। इसकी मार्जिन भी बढ़ी लेकिन अमेरिका से रेवेन्यू में दबाव दिखा। FY25 के गाइडेंस पर भी कंपनी खरी नहीं उतरी। इस पर नोमुरा ने न्यूट्रल राय दी है। चौथी तिमाही में NTPC के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 23% तो रेवेन्यू 6% बढ़ा। लेकिन EBITDA और मार्जिन पर दबाव दिखा। इस स्टॉक पर जेफरीज ने खरीदारी और एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके अलावा आज जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर भी ब्रोकरेज के रडार पर आया है। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस -