Stocks on Broker's Radar: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन आज बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया। लेकिन रियल्टी और मेटल शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिला। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ गये हैं। छोटे बैंकों में भी रौनक देखने को मिली। सिटी यूनियन बैंक 5% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इस बीच आज बाजार में ब्रोकरेजेज फर्मों ने सीई इन्फो सिस्टम्स, यूनो मिंडा, एमएंडएम फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक पर दांव गया है। ब्रोकरेज फर्मों ने इन स्टॉक्स पर कमाई के लिए दांव लगाने की राय दी है। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-