Get App

Stocks on Broker's Radar: सीई इन्फो सिस्टम्स, यूनो मिंडा, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

CE INFO SYSTEMS पर गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय देकर इसके शेयर का लक्ष्य 2,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FGEM में लीडरशिप पोजीशन का कंपनी को फायदा मिलेगा। कंपनी का ऑटो OEM नैविगेशन सॉफ्टवेयर में 80% मार्केट शेयर है। इसकी मार्जिन 38% से 41% की रेंज में संभव है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 11:30 AM
Stocks on Broker's Radar: सीई इन्फो सिस्टम्स, यूनो मिंडा, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
M&M FINANCIAL पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 250 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन आज बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया। लेकिन रियल्टी और मेटल शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिला। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ गये हैं। छोटे बैंकों में भी रौनक देखने को मिली। सिटी यूनियन बैंक 5% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इस बीच आज बाजार में ब्रोकरेजेज फर्मों ने सीई इन्फो सिस्टम्स, यूनो मिंडा, एमएंडएम फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक पर दांव गया है। ब्रोकरेज फर्मों ने इन स्टॉक्स पर कमाई के लिए दांव लगाने की राय दी है। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

GOLDMAN SACHS ON CE INFO SYSTEMS

गोल्डमैन सैक्स ने सीई इन्फो सिस्टम्स पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FGEM में लीडरशिप पोजीशन का कंपनी को फायदा मिलेगा। ऑटो OEM नैविगेशन सॉफ्टवेयर में 80% मार्केट शेयर कंपनी का है। FY24-FY27 के लिए 38% रेवेन्यू CAGR का अनुमान लगाया गया है। इसकी मार्जिन 38% से 41% की रेंज में संभव है। ये शेयर 53x के P/E पर ट्रेड कर रहा है।

GS ON UNO MINDA

गोल्डमैन सैक्स ने यूनो मिंडा पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,350 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ऑटो उपकरण इंडस्ट्री में ग्रोथ के लिए कंपनी तैयार लग रही है। ऑटो स्विचेज में कंपनी का 50% मार्केट शेयर है। 4W अलॉय व्हील में कंपनी का 40% मार्केट शेयर है। अब स्विचेज में आगे मार्केट शेयर बढ़ने की गुंजाइश कम नजर आ रही है। ऑटो डिमांड में सुस्ती से रिस्क भी नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें