Get App

Stocks On Broker's Radar: एमजीएल, आईजीएल, गुजरात गैस, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक और क्विक कॉमर्स कंपनियों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks On Broker's Radar : MGL पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1680 रुपये तय किया है। वहीं दूसरी कंपनी IGL पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस कंपनी के स्टॉक का टारगेट प्राइस 210 रुपये तय किया है। इसके अलावा Gujarat Gas पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 406 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 11:57 AM
Stocks On Broker's Radar: एमजीएल, आईजीएल, गुजरात गैस, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक और क्विक कॉमर्स कंपनियों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
Stocks On Broker's Radar : अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट पर सीएलएसए ने कहा कि सीमेंट की कीमतें बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा इनको मिल सकता है

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए एमजीएल, आईजीएल, गुजरात गैस, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक और क्विक कॉमर्स कंपनियों पर दांव लगाया है। सीमेंट सेक्टर ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 के औसत से सीमेंट कीमतें 4%-6% ज्यादा बढ़ गई हैं। सीमेंट की कीमतें दक्षिण और पूर्व राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक डिमांड में नरमी के बावजूद दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतें बढ़ी हैं। गैस कंपनियों पर ब्रोकरेज ने कहा कि ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि APM गैस आवंटन में कमी से छोटी अवधि में चुनौती बनी हुई है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।

NOMURA ON CITY GAS COMPANIES

नोमुरा ने सिटी गैस कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट निकाली है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि APM गैस आवंटन में कमी से छोटी अवधि में चुनौती बनी हुई है। APM गैस में कमी को प्राइस हाइस से मैनेज करना संभव है। राज्यों की EV पॉलिसी से CNG ग्रोथ पर दबाव दिखने की आशंका है। गैस के GST में शामिल होने से GGL को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

नोमुरा ने एमजीएल (MGL) पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1680 रुपये तय किया है। आईजीएल (IGL) पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 210 रुपये तय किया है। इसके अलावा गुजरात गैस (GUJARAT GAS) पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 406 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें