Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए एमजीएल, आईजीएल, गुजरात गैस, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक और क्विक कॉमर्स कंपनियों पर दांव लगाया है। सीमेंट सेक्टर ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 के औसत से सीमेंट कीमतें 4%-6% ज्यादा बढ़ गई हैं। सीमेंट की कीमतें दक्षिण और पूर्व राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक डिमांड में नरमी के बावजूद दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतें बढ़ी हैं। गैस कंपनियों पर ब्रोकरेज ने कहा कि ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि APM गैस आवंटन में कमी से छोटी अवधि में चुनौती बनी हुई है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।