कंसाई नेरोलैक (KANSAI NEROLAC) के ऑटो सेगमेंट में रिकवरी से कारोबार को सपोर्ट मिला है। कंपनी की नई पहल से डेकोरेटिव, कोटिंग सेगमेंट में ग्रोथ आई है। डिमांड आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद है। वहीं चौथी तिमाही में पिडिलाइट (PIDILITE) का रेवेन्यू 7% बढ़ा। जबकि कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में सुधार नजर आया। कंज्यूमर कारोबार के वॉल्यूम ने भी निराश किया। इन दोनों स्टॉक्स पर ब्रोकरेजेज ने अंडरपरफॉर्म और अंडरवेट की रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज हाउसेज ने रिलायंस, सन फार्मा और एबी फैशन के शेयरों को भी अपने रडार पर शामिल किया है। जानते हैं किस स्टॉक पर ब्रोकरेज की क्या है रेटिंग-