Get App

Stocks on Brokers Radar: पिडिलाइट, कंसाई नेरोलैक, रिलायंस, सन फार्मा और एबी फैशन पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

PIDILITE पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर का लक्ष्य 2000 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। इसके अलावा कंपनी की बिक्री भी कम रही। जबकि इस दौरान अन्य खर्चों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड May 09, 2023 पर 10:00 AM
Stocks on Brokers Radar: पिडिलाइट, कंसाई नेरोलैक, रिलायंस, सन फार्मा और एबी फैशन पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
RIL पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2960 रुपये तय किया है

कंसाई नेरोलैक (KANSAI NEROLAC) के ऑटो सेगमेंट में रिकवरी से कारोबार को सपोर्ट मिला है। कंपनी की नई पहल से डेकोरेटिव, कोटिंग सेगमेंट में ग्रोथ आई है। डिमांड आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद है। वहीं चौथी तिमाही में पिडिलाइट (PIDILITE) का रेवेन्यू 7% बढ़ा। जबकि कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में सुधार नजर आया। कंज्यूमर कारोबार के वॉल्यूम ने भी निराश किया। इन दोनों स्टॉक्स पर ब्रोकरेजेज ने अंडरपरफॉर्म और अंडरवेट की रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज हाउसेज ने रिलायंस, सन फार्मा और एबी फैशन के शेयरों को भी अपने रडार पर शामिल किया है। जानते हैं किस स्टॉक पर ब्रोकरेज की क्या है रेटिंग-

MACQUARIE ON PIDILITE

मैक्वायरी ने पिडीलाइट पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में EBITDA अनुमान से कम रहा और बिक्री भी कम रही जबकि अन्य खर्च अधिक रहा।

MS ON KANSAI NEROLAC

मॉर्गन स्टैनली ने कंसाई नेरोलैक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 322 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4FY23 में मार्जिन कम रही। कंपनी के अन्य खर्च अधिक रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें