Get App

Stocks on Broker's Radar: गेल, एसबीआई और वरुण बेवरेजेज के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Broker's Radar : SBI पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इस पर 1050 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहनाहै कि इसका स्वीट स्पॉट पर SBI, लगातार चौथे साल मार्कट शेयर बढ़ा है। सरकारी ही नहीं कुछ निजी बैंकों से भी मार्केट शेयर लिया है। डिपॉजिट परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा, इसमें हल्की ग्रोथ देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 9:57 AM
Stocks on Broker's Radar: गेल, एसबीआई और वरुण बेवरेजेज के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Varun Beverages पर एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। इसका टारगेट 670 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: आज GAIL का स्टॉक फोकस में है। इसकी वजह ये है कि PNGRB (पेट्रोलियम & नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ) से जल्द नेचुरल गैस टैरिफ बढ़ाने को मंजूरी मिल सकती है। जेफरीज का कहना है का कहना है कि अगली PNGRB बैठक में फैसला हो सकता है। कंपनी ने 33% नेचुरल गैस टैरिफ बढ़ाने की सिफारिश की है। नेचुरल गैस टैरिफ में 10% बढ़ोतरी संभव है। कंपनी को 20% नेचुरल गैस टैरिफ बढ़ने की उम्मीद है। जेफरीज ने इस पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। इसके साथ ही आज एसबीआई और वरुण बेवरेजेज भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं।

JEFFERIES ON GAIL

जेफरीज ने गेल पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगली बोर्ड बैठक में PNGRB से 20% टैरिफ हाइक की कंपनी को उम्मीद है। हमें PNGRB से 10% टैरिफ हाइक की उम्मीद है। उनका कहना है कि 10%/20% टैरिफ हाइक से डबल डिजिट में ROCE संभव है। 10%/20% टैरिफ हाइक की सूरत में फेयर वैल्यू 235/250 रुपये के पास पहुंच सकती है। टैरिफ हाइक नहीं होने से रिस्क संभव है।

ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 210 रुपये तय किया है।

CLSA ON SBI

सब समाचार

+ और भी पढ़ें