Stocks on Broker's Radar: आज GAIL का स्टॉक फोकस में है। इसकी वजह ये है कि PNGRB (पेट्रोलियम & नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ) से जल्द नेचुरल गैस टैरिफ बढ़ाने को मंजूरी मिल सकती है। जेफरीज का कहना है का कहना है कि अगली PNGRB बैठक में फैसला हो सकता है। कंपनी ने 33% नेचुरल गैस टैरिफ बढ़ाने की सिफारिश की है। नेचुरल गैस टैरिफ में 10% बढ़ोतरी संभव है। कंपनी को 20% नेचुरल गैस टैरिफ बढ़ने की उम्मीद है। जेफरीज ने इस पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। इसके साथ ही आज एसबीआई और वरुण बेवरेजेज भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं।