Get App

Syrma SGS Technology का शेयर खरीदें, हो सकती है 40% की दमदार कमाई: BOB कैपिटल

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैपिटल मार्केट्स (BOB Capital Markets) ने अपने एक हालिया रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई है

Vikrant singhअपडेटेड Dec 21, 2022 पर 9:47 PM
Syrma SGS Technology का शेयर खरीदें, हो सकती है 40% की दमदार कमाई: BOB कैपिटल
Syrma SGS Technology के शेयर इसी साल 26 अगस्त को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए थे

Stocks to BUY: सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैपिटल मार्केट्स (BOB Capital Markets) ने अपने एक हालिया रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने कहा कि कहा कि कंपनी अपनी क्षमता विस्तार के सही राह है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) से जुड़ी मांग में अगले कुछ सालों में तेज उछाल दिखने की उम्मीद है, जिसका कंपनी को फायदा मिला है। साथ ही कपनी का ऑर्डर बुक भी मजबूत दिख रहा है। यह बताता है कि कंपनी की ग्रोथ इंडस्ट्री से बेहतर रह सकती है।

बीओबी कैपिटल मार्केट्स ने मंगलवार 20 दिसंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में Syrma SGS Technology के शेयरों को 'खरीदें (BUY)' रेटिंग और इसे 390 रुपये के टारगेट प्राइस (Target Price) के साथ खरीदने की सलाह दी। यह सिरमा SGS के मौजूदा बाजार भाव से करीब 40.82% अधिक है।

पहले ही दिन 39% चढ़ गया था स्टॉक

Syrma SGS Technology के शेयर इसी साल 26 अगस्त को शेयर बाजार में पहली बार सूचीबद्ध हुए थे। कंपनी ने 220 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अपना IPO लॉन्च किया था, जो पहले ही दिन करीब 39 फीसदी की उछाल के साथ 306.40 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि शुरुआती कुछ दिनों के बाद Syrma SGS Technology के शेयर अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख पाए और तब से अबतक इसमें 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें