Get App

TCS Share Price : शेयर करीब 1.5% गिरा, कंपनी में छंटनी की खबर का असर, सिटी ने भी दी बिकवाली की राय

TCS Share Price : टीसीएस पर सिटी ने बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 3135 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि टीसीएस FY26 में 2% कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी के CEO के मुताबिक छंटनी के पीछे AI की भूमिका नहीं है। Q1 से कोर मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 9:25 AM
TCS Share Price : शेयर करीब 1.5% गिरा, कंपनी में छंटनी की खबर का असर, सिटी ने भी दी बिकवाली की राय
TCS Share Price : विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टीसीएल पर कहा कि कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी नहीं होने के चलते भी छंटनी की संभावना है

TCS Share Price : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) बड़ी छंटनी करेगी। वर्कफोर्स से कंपनी करीब 2 परसेंट कर्मचारियों को कम करेगी। कंपनी में मिड और सीनियर लेवल पर 12,000 से ज्यादा लोगों की नौकरी जा सकती है। मनीकंट्रोल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंपनी के सीईओ के कृतिवासन (CEO K Krithivasan) बोले कंपनी को मजबूत बनाने के लिए कठोर फैसला लिया है। वहीं छंटनी की खबर सामने आने पर ब्रोकरेज फर्मों ने मिली-जुली राय दी है। सिटी ने इस स्टॉक पर बिकवाली के नजरिये से कवरेज शुरू किया है। जबकि जेफरीज ने इसको छोड़कर दूसरी आईटी कंपनियों को अपना दांव लगाया है।

आज मार्केट खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक गिर कर कारोबार करता नजर आया। सुबह 9.21 बजे कंपनी का स्टॉक 1.53 परसेंट या 48.10 रुपये चढ़ कर 3087.80 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

CITI ON TCS

सिटी ने टीसीएस पर राय देते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी मानी जाने वाली टीसीएस FY26 में 2% कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी के CEO के मुताबिक छंटनी के पीछे AI की भूमिका नहीं है। Q1 से कोर मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। मार्जिन और कैश फ्लो के रुझानों की निगरानी की आवश्यकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 3135 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें