TCS Share Price : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) बड़ी छंटनी करेगी। वर्कफोर्स से कंपनी करीब 2 परसेंट कर्मचारियों को कम करेगी। कंपनी में मिड और सीनियर लेवल पर 12,000 से ज्यादा लोगों की नौकरी जा सकती है। मनीकंट्रोल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंपनी के सीईओ के कृतिवासन (CEO K Krithivasan) बोले कंपनी को मजबूत बनाने के लिए कठोर फैसला लिया है। वहीं छंटनी की खबर सामने आने पर ब्रोकरेज फर्मों ने मिली-जुली राय दी है। सिटी ने इस स्टॉक पर बिकवाली के नजरिये से कवरेज शुरू किया है। जबकि जेफरीज ने इसको छोड़कर दूसरी आईटी कंपनियों को अपना दांव लगाया है।