Get App

Brokerage Radar: ब्रोकरेज के रडार पर आए ये 5 शेयर, CLSA ने कहा- 'रिलायंस में आ सकती है 30% की तेजी'

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 5 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें संवर्धना मदरसन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हुंडई मोटर, बीएसई और जायडस लाइफ जैसे दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। इसके अलावा ब्रोकरेज ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर भी अपनी राय जारी की है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इन शेयरों का लेकर क्या रुख है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 9:28 AM
Brokerage Radar: ब्रोकरेज के रडार पर आए ये 5 शेयर, CLSA ने कहा- 'रिलायंस में आ सकती है 30% की तेजी'
Brokerage Radar: मॉर्गन स्टैनली ने Samvardhana Motherson के शेयर को 193 रुपये के टारगेट के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 5 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें संवर्धना मदरसन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हुंडई मोटर, बीएसई और जायडस लाइफ जैसे दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। इसके अलावा ब्रोकरेज ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर भी अपनी राय जारी की है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इन शेयरों का लेकर क्या रुख है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. संवर्धना मदरसन (Samvardhana Motherson)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 215 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी को दूसरी छमाही में मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है क्योंकि वह लागत के बोझ को ग्राहकों को ट्रांसफर करेगी। जेफरीज ने FY25-27 के लिए EPS अनुमान में 9-16% की कटौती की है, लेकिन FY24-27 के दौरान EPS में 32% CAGR की दर से बढ़ोतररी की उम्मीद है।

मॉर्गन स्टैनली ने संवर्धना मदरसन के शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए 193 रुपये का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का सितंबर तिमाही में EBITDA उसके अनुमान से 13% कम रहा, लेकिन ऑटो वॉल्यूम में सीजनल उछाल और गैर-ऑटो बिजनेस में ग्रोथ के चलते कंपनी का बैलेंस शीट मजबूत बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें