Get App

PSUs Stocks: इन 7 पीएसयू शेयरों में सबसे अधिक कमाई का मौका, मिल सकता है 30% तक रिटर्न

PSU Stocks: आज हम बात करेंगे उन 7 सरकारी कंपनियों की, जिनके स्टॉक्स में अभी ब्रोकरेज फर्मों को शानदार कमाई के मौके दिख रहे हैं। इन PSU स्टॉक्स में हाल ही में इनके रिकॉर्ड हाई से 25% से लेकर 50% तक गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब इनमें फिर से तेजी शुरू हो गई है। ये सभी ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्हें कम से 10 ब्रोकरेज फर्मों के एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। तो कौन-कौन से हैं ये PSU स्टॉक्स, आइए जानते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 6:02 PM
PSUs Stocks: इन 7 पीएसयू शेयरों में सबसे अधिक कमाई का मौका, मिल सकता है 30% तक रिटर्न
PSUs Stocks: ब्रोकरेज फर्मों को कोल इंडिया (Coal India) में औसतन 29 फीसदी तेजी का अनुमान है

PSU Stocks: आज हम बात करेंगे उन 7 सरकारी कंपनियों की, जिनके स्टॉक्स में अभी ब्रोकरेज फर्मों को शानदार कमाई के मौके दिख रहे हैं। इन PSU स्टॉक्स में हाल ही में इनके रिकॉर्ड हाई से 25% से लेकर 50% तक गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब इनमें फिर से तेजी शुरू हो गई है। Nifty का PSE Index पिचले 4 में से 3 दिन तेजी के साथ बंद हुआ और इस दौरान इसमें 5% से ज्यादा की तेजी दिखाई है। आज हम जिन 7 स्टॉक्स की बात करने वाले हैं, वे सभी ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्हें कम से 10 ब्रोकरेज फर्मों के एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। तो कौन-कौन से हैं ये PSU स्टॉक्स, आइए जानते हैं

1. आरईसी (REC)

सबसे पहले बात करते हैं REC की, जो पावर सेक्टर को फाइनेंसिंग मुहैया है। निफ्टी PSE इंडेक्स में जितने भी शेयर शामिल हैं, उनमें ब्रोकरेज ने सबसे अधिक इसी स्टॉक में, करीब 30 पर्सेंट तेजी का अनुमान जताया है। सभी 10 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस की बात करें तो यह इस DAM कैपिटल ने 755 रुपये का दिया है। एक दूसरी ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने पिछले हफ्ते कहा था कि REC और PFC में हालिया गिरावट भी इसे खरीदारी का एक अच्छा मौका बनाती है।

2. कोल इंडिया (Coal India)

यह देश की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी है। ब्रोकरेज फर्मों का औसत अनुमान है कि यह शेयर यहां से करीब 29 फीसदी चढ़ सकता है। मॉर्गन स्टैनली ने आज ही इस शेयर 525 रुपये के टारगेट के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि बिजली की मांग अगले कुछ सालों तक मजबूत दिख रही है और इसके चलते कोल इंडिया की बिक्री और कमाई को सपोर्ट मिलता रहेगा। वैसे भी यह शेयर अपने शिखर से करीब 25 फीसद गिर चुका है, जिससे इसका वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें