PSU Stocks: आज हम बात करेंगे उन 7 सरकारी कंपनियों की, जिनके स्टॉक्स में अभी ब्रोकरेज फर्मों को शानदार कमाई के मौके दिख रहे हैं। इन PSU स्टॉक्स में हाल ही में इनके रिकॉर्ड हाई से 25% से लेकर 50% तक गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब इनमें फिर से तेजी शुरू हो गई है। Nifty का PSE Index पिचले 4 में से 3 दिन तेजी के साथ बंद हुआ और इस दौरान इसमें 5% से ज्यादा की तेजी दिखाई है। आज हम जिन 7 स्टॉक्स की बात करने वाले हैं, वे सभी ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्हें कम से 10 ब्रोकरेज फर्मों के एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। तो कौन-कौन से हैं ये PSU स्टॉक्स, आइए जानते हैं
