Get App

टाइटन और CUMMINS INDIA पर दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

TITAN पर MACQUARIE ने आउटपरफॉर्म कॉल दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 3200 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इन्होंने FY23E/FY24E/FY25E के लिए इसका EPS अनुमान 3% बढ़ाया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 07, 2022 पर 9:48 AM
टाइटन और CUMMINS INDIA पर दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें खरीदें, बेचें या करना है होल्ड
CUMMINS INDIA पर NOMURA ने रिड्यूस कॉल दी है। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। इन्होंने इसका टारगेट प्राइस 805 रुपये तय किया है

BROKERAGE view on Titan and CUMMINS INDIA: सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर टाइटन और कमिंस इंडिया जैसे स्टॉक्स पर टिकी हैं। गौरतलब है कि दूसरी तिमाही में टाइटन के अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 8% बढ़ा जबकि कंपनी का रेवेन्यू 22% बढ़ा। टाइटन के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। टाइटन के ज्वेलरी और घड़ियों में 20% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली। जानें ब्रोकरेजेज की इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड की सलाह के साथ टारगेट प्राइस क्या है।

BROKERAGE ON TITAN

MACQUARIE ON TITAN ; Outperform Call; Target 3,200/Share

MACQUARIE ने TITAN पर आउटपरफॉर्म कॉल दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 3200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q2 में सभी सेगमेंट में मजबूत मार्जिन देखने को मिली है। इन्होंने Q2 से आगे के लिए मजबूत आटउलुक के संकेत दिये हैं। इन्होंने FY23E/FY24E/FY25E के लिए इसका EPS अनुमान 3% बढ़ाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें