BROKERAGE view on Titan and CUMMINS INDIA: सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर टाइटन और कमिंस इंडिया जैसे स्टॉक्स पर टिकी हैं। गौरतलब है कि दूसरी तिमाही में टाइटन के अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 8% बढ़ा जबकि कंपनी का रेवेन्यू 22% बढ़ा। टाइटन के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। टाइटन के ज्वेलरी और घड़ियों में 20% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली। जानें ब्रोकरेजेज की इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड की सलाह के साथ टारगेट प्राइस क्या है।