टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर 3 फरवरी को फोकस में रहेंगे क्योंकि कंपनी ने कल ही अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किये हैं। टाइटन कंपनी ने गुरुवार को दिसंबर 2022 तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 9.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 904 करोड़ रुपये दर्ज किया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1004 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कुल आय 15.89 प्रतिशत बढ़कर 11,698 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की तिमाही में कंपनी की कुल आय 10,094 करोड़ रुपये से रही थी। मनीकंट्रोल द्वारा किये गये पोल के अनुसार पांच ब्रोकरेजेज ने टाटा समूह की कंपनी की आय 10,656 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 985 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।