Get App

टाइटन कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, अब ब्रोकरेजेज का क्या है स्टॉक पर नजरिया

Titan Company पर निवेश राय देते हुए CLSA ने कहा कि उन्होंने कंपनी के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 3000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पूरे सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रही। लेकिन मार्जिन में कमी आई। जबकि ज्वैलरी सेगमेंट में लगातार ग्रोथ दिखाई दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 03, 2023 पर 9:41 AM
टाइटन कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, अब ब्रोकरेजेज का क्या है स्टॉक पर नजरिया
Titan Company पर Prabhudas Lilladher ने रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस को 2875 रुपये से बढ़ाकर 2905 रुपये किया

टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर 3 फरवरी को फोकस में रहेंगे क्योंकि कंपनी ने कल ही अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किये हैं। टाइटन कंपनी ने गुरुवार को दिसंबर 2022 तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 9.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 904 करोड़ रुपये दर्ज किया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1004 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कुल आय 15.89 प्रतिशत बढ़कर 11,698 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की तिमाही में कंपनी की कुल आय 10,094 करोड़ रुपये से रही थी। मनीकंट्रोल द्वारा किये गये पोल के अनुसार पांच ब्रोकरेजेज ने टाटा समूह की कंपनी की आय 10,656 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 985 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।

Watches & Wearables कारोबार की कुल आय पिछले साल की तीसरी तिमाही से 15 प्रतिशत बढ़कर 811 करोड़ रुपये रही।

दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद अब स्टॉक पर इस प्रकार ब्रोकरेजेज का निवेश नजरिया

CLSA

सब समाचार

+ और भी पढ़ें