Get App

Today's Top Brokerage Calls: सिएट, केईसी इंटरनेशनल, पीएनसी इंफ्रा और पीरामल फार्मा पर हैं ब्रोकरेजेज का दांव

CEAT पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग देकर शेयर का लक्ष्य 1765 रुपये तय किया है। कंपनी ग्रोथ बढ़ाने के लिए PV, 2-व्हीलर और निर्यात में मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस करेगी। कंपनी अपनी लीडरशिप को बनाए रखने का टारगेट रख रही है। कंपनी की हिस्सेदारी PVs में 15% तक पहुंच गई है जिसे 3-4 साल में बढ़ाकर 18-20% करने का लक्ष्य है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 16, 2023 पर 11:13 AM
Today's Top Brokerage Calls: सिएट, केईसी इंटरनेशनल, पीएनसी इंफ्रा और पीरामल फार्मा पर हैं ब्रोकरेजेज का दांव
PIRAMAL PHARMA पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने फार्मा शेयर का लक्ष्य 115 रुपये तय किया है

सिएट (CEAT) इनवेस्टर डे में PV और 2 व्हीलर में मार्केट शेयर बढ़ाने पर जोर दिया गया। तेज ग्रोथ के लिए एक्सपोर्ट बढ़ाने पर फोकस किय गया है। एक्सपोर्ट से आय 18% से 25% करने का लक्ष्य रखा गया। FY23 में 2 व्हीलर सेगमेंट में 28% मार्केट शेयर हासिल करने का टारगेट किया गया। अगले 3-4 साल में PV मार्केट शेयर 15% से 20% करने का लक्ष्य तय किया गया है। नोमुरा ने हालांकि शेयर पर न्यूट्रल नजरिया रखा है। वहीं पीएनसी इंफ्रा और पीरामल फार्मा पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। नोमुरा ने केईसी इंटरनेशनल पर पर बुलिश नजरिया अपनाया है।

NOMURA ON CEAT

नोमुरा ने सिएट पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1765 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी का ग्रोथ बढ़ाने के लिए PV, 2-व्हीलर और निर्यात में मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस करने का टारगेट है। कंपनी का उद्देश्य अपनी लीडरशिप को बनाए रखना है। PVs में कंपनी की हिस्सेदारी 15% तक पहुंच गई है। इस 3-4 साल में बढ़ाकर 18-20% करने का लक्ष्य है। कंपनी का निर्यात से 25% रेवन्यू प्राप्त करने का लक्ष्य है।

NOMURA ON KEC INTERNATIONAL

नोमुरा ने कईसी इंटरनेशनल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 598 रुपये तय किया है। कंपनी मोटे तौर पर पहले के कमेंट्स के अनुरूप आगे बढ़ रही है। कंपनी कैश फ्लो पर फोकस कर ही है। जोखिम कम करने के प्रयासों पर भी ध्यान दे रही है। मैनेजमेंट को FY24 में 15% रेवन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। वित्त वर्ष 24 में धीरे-धीरे EBITDA मार्जिन रिकवरी की उम्मीद है। अफगानिस्तान से 150 करोड़ रुपये का कैश प्राप्त हुई। इससे वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट में मदद मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें