Get App

Voltas Share Price: कंपनी का मुनाफा 113% बढ़ा, फिर भी सीएलएसए ने घटाया टारगेट, सिटी ने दी बुलिश रेटिंग

Voltas Share Price: सिटी ने वोल्टाज पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1850 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की आय/EBITDA/मुनाफा EBITDA 13/63/107% रहा जो कि स्ट्रीट के अनुमान से कम रहा। कंपना का UCP सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन EMP में सुस्ती से मार्जिन कमजोर नजर आये। AC सेगमेंट में कंपनी की मार्केट लीडरशिप बरकरार है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 08, 2025 पर 9:18 AM
Voltas Share Price: कंपनी का मुनाफा 113% बढ़ा, फिर भी सीएलएसए ने घटाया टारगेट, सिटी ने दी बुलिश रेटिंग
Voltas Share Price: सीएलएसए ने वोल्टाज पर कहा कि कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1375 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Voltas Share Price: वोल्टाज के नतीजे शानदार रहें। चौथी तिमाही यानी कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 113 प्रतिशत बढ़कर 235.69 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 110.64 करोड़ रुपये था। टाटा ग्रुप की कंपनी का मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत बढ़कर 4767.56 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 4202.88 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के अच्छे नतीजों के बाद सिटी ने स्टॉक पर बुलिश रेटिंग दी है। वहीं सीएलएसए ने इस पर होल्ड नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है।

BROKERAGES ON Voltas

CLSA ON Voltas

सीएलएसए ने वोल्टाज पर कहा कि कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी के कूलिंग प्रोडक्ट में कमजोर ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी के EMP में मार्जिन निचले स्तर पर पहुंच गई। तिमाही आधार पर मार्केट शेयर गिरकर 19% पर रहा। कंपनी का EMP में रेवेन्यू सालाना आधार पर 4% बढ़ा। अप्रैल में ठंड, बेमौसम बारिश से इन्वेंट्री पर नजर बनी रहेगी। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1375 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें