Voltas Share Price: वोल्टाज के नतीजे शानदार रहें। चौथी तिमाही यानी कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 113 प्रतिशत बढ़कर 235.69 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 110.64 करोड़ रुपये था। टाटा ग्रुप की कंपनी का मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत बढ़कर 4767.56 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 4202.88 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के अच्छे नतीजों के बाद सिटी ने स्टॉक पर बुलिश रेटिंग दी है। वहीं सीएलएसए ने इस पर होल्ड नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है।
