Wipro Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 निराश करने वाली रही। सितंबर 2022 तिमाही में इसका मुनाफा 9.27 फीसदी गिरकर 2659 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 14.60 गिरकर 22,539.7 करोड़ रुपये रह गया। विप्रो ने रेवेन्यू में 0.5-2 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया है।