Wipro Share Price : विप्रो के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान पर खरे उतरे। साढ़े 3 परसेंट तक गिरावट के गाइडेंस के मुकाबले कंपनी की constant currency रेवेन्यू ग्रोथ करीब दो परसेंट घटी। पहली तिमाही में कंपनी का EBIT Margins भी अनुमान से कहीं ज्यादा बढ़ा। विप्रो का ADR 3% से ज्यादा चढ़ा। Q1में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3,570 करोड़ रुपये से घटकर 3,330 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 22,445 करोड़ रुपये से घटकर 22,080 करोड़ रुपये रही। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 22,080 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 3,813 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 17.3% रही। कंपनी ने 5 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया और इसकी रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई तय की है