RIL Stock price : अमेरिका में जैक्शन होल की बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 24800 के ऊपर टिकने में कामयाब नजर आ रहा है। बाजार को आज RIL, ICICI BANK, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गजों से सपोर्ट मिल रहा है। ब्रोकरेज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को थम्सअप दिया है जिसके चलते आज इस शेयर में अच्छी तेजी आई है। फिलहाल एनएसई पर ये स्टॉक 8.75 रुपए यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 3005 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 3,022.65 रुपए है। स्टॉक का ट्रेंडिंग वॉल्यूम 2,030,086 शेयर है। पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 25.40 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 3 महीने में ये शेयर करीब 28 फीसदी भागा है।