यूएस प्रेसीडेंट ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से तेल आयात पर भी जुर्माना लगाया है। ट्रुथ सोशल पर डाले गए एक पोस्ट में, ट्रंप ने भारत को अमेरिका का "दोस्त" बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि रूसी सैन्य उपकरण और तेल खरीदने पर उसे 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना भी देना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात को फिर दोहराया कि भारत "दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ" वाले देशों में से एक है। ट्रंप के ये टैरिफ अगस्त से लागू होंगे। यह उन देशों पर लागू होगा जिनके साथ अमेरिका अभी तक व्यापार समझौता नहीं कर पाया है।