Get App

Brokerage Radar: स्विगी, पेटीएम सहित इन 7 शेयरों में कमाई का मौका, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने मंगलवार 10 दिसंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों और सेक्टर्स को लेकर अपनी राय जारी की है। इसमें स्विगी, डिवीज लैब्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, HDFC लाइफ और पेटीएम जैसे स्टॉक शामिल है। वहीं HSBC ने आईटी कंपनियों के शेयरों लेकर अपनी राय जारी की है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर रिपोर्ट जारी की है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 10:00 AM
Brokerage Radar: स्विगी, पेटीएम सहित इन 7 शेयरों में कमाई का मौका, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: मॉर्गन स्टेनली ने Paytm के शेयर को 976 रुपये का टारगेट दिया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने मंगलवार 10 दिसंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों और सेक्टर्स को लेकर अपनी राय जारी की है। इसमें स्विगी, डिवीज लैब्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, HDFC लाइफ और पेटीएम जैसे स्टॉक शामिल है। वहीं HSBC ने आईटी कंपनियों के शेयरों लेकर अपनी राय जारी की है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर रिपोर्ट जारी की है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज का इन शेयरों को लेकर क्या नजरिया है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. स्विगी (Swiggy)

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 708 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास बड़ा और बढ़ता हुआ बाजार (TAM) है और इसे शुरुआती बढ़त का फायदा मिल रहा है। CLSA का मानना है कि Swiggy की कार्यक्षमता में सुधार हो रहा है और यह मुनाफे की ओर बढ़ रही है। FY24-27 के बीच भारत के क्विक कॉमर्स बाजार में 6 गुना बढ़ोतरी की संभावना है और Swiggy इस बढ़ोतरी की प्रमुख लाभार्थी होगी। कंपनी संभवतः जोमैटो से पीछे रहेगी, लेकिन हमारा मानना ​​है कि यह अंतर कीमत में पहले से है।

2. डिवीज लैब्स (Divi’s Labs)

ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 6,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अमेरिकी Biosecure Act के पास होने में देरी हो सकती है, लेकिन कंपनी की लंबी अवधि की रणनीति मजबूत है। कंपनी के पास Contrast Media और GLP-1 जैसे उत्पादों के साथ एक मजबूत पाइपलाइन है। किसी भी कीमत में गिरावट को निवेश का अवसर माना जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें