Get App

Brokerage Radar: विप्रो समेत इन 5 शेयरों में कमाई का मौका, नोट कर लें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 17 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें विप्रो, डेल्हीवेरी, पिरामल फार्मा और इंडिगो जैसे शेयर हैं। इसके अलावा जेफरीज ने फार्मा और एयरलाइन सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। इन रिपोर्ट वे चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 10:07 AM
Brokerage Radar: विप्रो समेत इन 5 शेयरों में कमाई का मौका, नोट कर लें इनके टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: मॉर्गन स्टेनली ने Wipro के शेयर को ओवरवेट रेटिंग के साथ 250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 17 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें विप्रो, डेल्हीवेरी, पिरामल फार्मा और इंडिगो जैसे शेयर हैं। इसके अलावा जेफरीज ने फार्मा और एयरलाइन सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। इन रिपोर्ट वे चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

1. विप्रो (Wipro)

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया

- कैपको (2021) और राइजिंग (2022) के अधिग्रहण के बाद, अब नए एप्लाइड वैल्यू टेक अधिग्रहण छोटे रहने की उम्मीद।

- यह अधिग्रहण क्षमताओं में बढ़ोतरी और कुछ बड़े ग्राहकों को जोड़ने में मदद करेगा।

- छोटे साइज के कारण, FY25/FY26 के वित्तीय परिणामों पर सीमित प्रभाव की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें