Get App

Brokerage Radar: Bharti Hexacom और Zomato के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा, एक स्टॉक को फटाफट बेचने की सलाह

जोमैटो शेयर के लिए बर्नस्टीन ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि क्विक कॉमर्स एक आकर्षक प्रोडक्ट है और यह तेजी से ग्रो कर रहा है। बंधन बैंक के शेयर के लिए कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'बाय' कॉल दी है। अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7,720 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 4:16 PM
Brokerage Radar: Bharti Hexacom और Zomato के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा, एक स्टॉक को फटाफट बेचने की सलाह
एयरटेल को लेकर जेफरीज का मानना है कि कंपनी आने वाले वर्षों में मोबाइल टैरिफ्स में कई बार बढ़ोतरी कर सकती है।

किसी शेयर की चाल आने वाले वक्त में कैसी रह सकती है, इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म्स वक्त-वक्त पर अनुमान जताती हैं। ​कई तरह के फैक्टर्स पर गौर करने के बाद शेयरों के लिए रेटिंग और टारगेट प्राइस तय किया जाता है और निवेशकों को सलाह दी जाती है। ताजा अपडेट में ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर 'बाय' कर दिया है। बर्नस्टीन ने जोमैटो के शेयर को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है। इसी तरह HSBC ने 3 हॉस्पिटल्स के लिए 'बाय' कॉल और 2 के​ लिए 'रिड्यूस' कॉल जारी की है। इन शेयरों के साथ-साथ कुछ अन्य शेयरों के लिए ब्रोकरेज की क्या राय है, आइए जानते हैं...

जेफरीज का मानना है कि कंपनी आने वाले वर्षों में मोबाइल टैरिफ्स में कई बार बढ़ोतरी कर सकती है। जेफरीज ने एयरटेल के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1760 रुपये से बढ़ाकर 1970 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। साथ ही 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। जेफरीज ने मजबूत प्रदर्शन क्षमता का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के लिए भारती एयरटेल के इंडिया ऑपरेशंस के लिए अपने रेवेन्यू और EBITDA अनुमानों को 5-9 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 24-27 की अवधि में 19 प्रतिशत की मजबूत EBITDA CAGR का भी अनुमान जताया है। शेयर 13 सितंबर को बीएसई पर 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1634.45 रुपये पर सेटल हुआ।

भारती हेक्साकॉम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें