किसी शेयर की चाल आने वाले वक्त में कैसी रह सकती है, इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म्स वक्त-वक्त पर अनुमान जताती हैं। कई तरह के फैक्टर्स पर गौर करने के बाद शेयरों के लिए रेटिंग और टारगेट प्राइस तय किया जाता है और निवेशकों को सलाह दी जाती है। ताजा अपडेट में ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर 'बाय' कर दिया है। बर्नस्टीन ने जोमैटो के शेयर को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है। इसी तरह HSBC ने 3 हॉस्पिटल्स के लिए 'बाय' कॉल और 2 के लिए 'रिड्यूस' कॉल जारी की है। इन शेयरों के साथ-साथ कुछ अन्य शेयरों के लिए ब्रोकरेज की क्या राय है, आइए जानते हैं...
