Get App

Brokerage Radar: हिंडाल्को, ग्रासिम, नायका... इन 7 शेयरों में मिल सकता है 34% तक रिटर्न, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज,नायका, रेनबो मेडिकेयर और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे स्टॉक शामिल है। इसके अलावा CLSA ने गोल्ड लोन बांटने वाली कंपनियों पर भी अपनी राय दी है। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों में निवेशकों को 40 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 10:02 AM
Brokerage Radar: हिंडाल्को, ग्रासिम, नायका... इन 7 शेयरों में मिल सकता है 34% तक रिटर्न, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: मॉर्गन स्टैनली ने नायका के शेयर को'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 200 रुपये रखा है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज,नायका, रेनबो मेडिकेयर और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे स्टॉक शामिल है। इसके अलावा CLSA ने गोल्ड लोन बांटने वाली कंपनियों पर भी अपनी राय दी है। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों में निवेशकों को 40 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इन शेयरों को लेकर क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-

1. गोल्ड लोन बांटने वाली कंपनियों पर CLSA की राय

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने मूथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) की रेटिंग को 'होल्ड' से बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दिया है और इसके लिए 2,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। यह इस शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 10 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह, मणाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) को भी इसने 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹225 प्रति शेयर रखा गया है। यह इस शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 11 प्रतिशत अधिक है।

ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में गोल्ड लोन सेगमेंट में जबरदस्त तेजी रही है। दिसंबर 2024 तक इस सेक्टर में बैंकों की ओर से 70% सालाना ग्रोथ दर्ज की गई है, जिसमें SBI की अहम भूमिका रही। साथ ही, Muthoot और Manappuram को अपने राइवल कंपनियों पर लगे प्रतिबंधों का फायदा भी मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें