Brokerage Calls : अंतरिम बजट 2024 में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 5.1 फीसदी तक सीमित करने का लक्ष्य रखते हुए फिस्कल कंसोलीडेशन को जारी रखने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। बजट में किए गए बड़े एलानों में 11.11 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय शामिल है। बजट के बाद मनीकंट्रोल ने ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबित अधिकतम 'buy'कॉल वाले 5 स्टॉक और निफ्टी 100 इंडेक्स से अधिकतम 'sell'कॉल वाले 5 शेयरों की पहचान की है। आइये डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर।