Get App

BSE का शेयर 5% चढ़ने के बाद 2.5% टूटा, F&O कॉन्ट्रैक्ट्स पर नया अपडेट भी बरकरार नहीं रख सका तेजी

BSE Share Price: शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,989.80 रुपये है। निचला स्तर 1,941.05 रुपये है। बीएसई लिमिटेड का मार्केट कैप 62200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। BSE 43 इंडीविजुअल स्टॉक्स पर फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत करने जा रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 3:58 PM
BSE का शेयर 5% चढ़ने के बाद 2.5% टूटा, F&O कॉन्ट्रैक्ट्स पर नया अपडेट भी बरकरार नहीं रख सका तेजी
BSE के F&O सेगमेंट में एंट्री करने जा रहे नए 43 स्टॉक्स में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां भी शामिल हैं।

BSE Stock Price: स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के शेयर ने 25 नवंबर को पहले 5 प्रतिशत तक तेजी और बाद में 2.5 प्रतिशत की गिरावट देखी। तेजी की अहम वजह फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में नए शेयरों को शामिल किया जाना माना जा रहा है। शुक्रवार, 22 दिसंबर को बीएसई ने घोषणा की कि वह 43 इंडीविजुअल स्टॉक्स पर फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत करने जा रहा है। ये कॉन्ट्रैक्ट 13 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल्स 12 दिसंबर, 2024 को दिन के आखिर में जनरेट डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट मास्टर फाइल में उपलब्ध होंगी।

BSE के F&O सेगमेंट में एंट्री करने जा रहे नए 43 स्टॉक्स में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां भी शामिल हैं। साथ ही सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम, रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स भी है।

दिन में गया 4955 रुपये के हाई तक

25 नवंबर को बीएसई का शेयर सुबह बढ़त के साथ 4,840 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से लगभग 5 प्रतिशत उछलकर 4,955 रुपये क हाई तक गया। लेकिन फिर शेयर में बिकवाली होने लगी और यह 3 प्रतिशत टूटकर 4,587.15 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,599.95 रुपये पर सेटल हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें