Get App

BSE vs Company: ESM फ्रेमवर्क के खिलाफ अपील, इस कारण ईवी कंपनी ने दाखिल की याचिका

BSE vs Company: अगर कोई शेयर रॉकेट की स्पीड से चढ़ता-उतरता है तो इस पर एक्सचेंज अपनी निगरानी और बढ़ा देते हैं। इसके लिए खास फ्रेमवर्क भी तैयार किया गया है कि किन शेयरों के किस प्रकार के फ्रेमवर्क के तहत यानी किस प्रकार की अतिरिक्त निगरानी की जाएगी। हालांकि अब ऐसे ही एक फ्रेमवर्क को लेकर बीएसई (BSE) के खिलाफ एक कंपनी ने अपील कर दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 12:46 PM
BSE vs Company: ESM फ्रेमवर्क के खिलाफ अपील, इस कारण ईवी कंपनी ने दाखिल की याचिका
ईएसएम फ्रेमवर्क के तहत आने वाले शेयरों का पंप-डंप करना संभव नहीं रह गया है।

BSE vs Company: अगर कोई शेयर रॉकेट की स्पीड से चढ़ता-उतरता है तो इस पर एक्सचेंज अपनी निगरानी और बढ़ा देते हैं। इसके लिए खास फ्रेमवर्क भी तैयार किया गया है कि किन शेयरों के किस प्रकार के फ्रेमवर्क के तहत यानी किस प्रकार की अतिरिक्त निगरानी की जाएगी। हालांकि अब ऐसे ही एक फ्रेमवर्क को लेकर बीएसई (BSE) के खिलाफ एक कंपनी ने अपील कर दी है। बीएसई पर लिस्टेड मरकरी ईवी (Mercury EV) ने सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) में EMS (एनहेंस्ड सर्विलांस मेजर) फ्रेमवर्क को चुनौती दी है। ट्विटर पर भी इस फ्रेमवर्क को लेकर निवेशकों का कहना है कि किसी शेयर को ईएसएम में रखने का मतलब है कि इसे जेल में रखना।

क्या है ESM फ्रेमवर्क और क्या होती है शेयरों की दिक्कत

पिछले महीने 4 जून को बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) और एक्सचेंजों ने मिलकर ईएसएम फ्रेमवर्क लाने का फैसला किया था। यह फ्रेमवर्क बहुत अधिक वोलेटाइल माइक्रो-स्मॉल कंपनियों के लिए लाया गया था। माइक्रो-स्मॉल कंपनियों का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये से कम होता है। सेबी के नियमों के मुताबिक हाई-लो प्राइस वैरिएशन और क्लोज-टू-क्लोज प्राइस वैरिएशन के आधार पर शेयरों को इस फ्रेमवर्क के तहत रखा जाता है।

इसके पहले स्टेज में 5 फीसदी या 2 फीसदी के प्राइस बैंड में ट्रेड-फॉर-ट्रेड मैकेनिज्म के तहत शेयरों की खरीद-बिक्री होती है। वहीं दूसरे स्टेज के तहत शेयरों की खरीद-बिक्री ट्रेड-फॉर ट्रेड मैकेनिज्म के तहत 2 फीसदी के प्राइस बैंड में होती है और सबसे अहम ये है कि पीरियाडिक कॉल ऑक्शन के साथ शेयरों की ट्रेडिंग हफ्ते में एक ही दिन, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें