Experts views : आम बजट से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। बैंकिंग और मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। FMCG, रियल्टी और ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। बजट से पहले सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के बीच 31 जनवरी को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,500 से ऊपर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 77,500.57 पर और निफ्टी 258.90 अंक या 1.11 फीसदी बढ़कर 23,508.40 पर बंद हुआ।
