Get App

Budget 2025: बजट के दिन स्टॉक मार्केट चढ़ेगा या गिरेगा? जानिए क्या रहा है पिछले सालों का रिकॉर्ड

Budget 2025: इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन 30 जनवरी को मार्केट में तेजी दिखी। इससे पहले मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर था। इंडियन स्टॉक मार्केट में गिरावट का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था। तब से गिरावट जारी है। अब निवेशकों की नजरें यूनियन बजट में होने वाले ऐलान पर लगी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 5:16 PM
Budget 2025: बजट के दिन स्टॉक मार्केट चढ़ेगा या गिरेगा? जानिए क्या रहा है पिछले सालों का रिकॉर्ड
23 जुलाई, 2024 को निफ्टी 0.12 फीसदी गिरकर बंद हुआ था।

Budget 2025: बजट से पहले स्टॉक मार्केट का मूड कुछ ठीक दिख रहा है। 30 जनवरी को मार्केट लगातार तीसरे दिन चढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स 226 प्वाइंट्स यानी 0.30 फीसदी चढ़कर 76,759 पर बंद हुआ। निफ्टी 86 प्वाइंट्स यानी 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 23,249 पर क्लोज हुआ। अब नजरें 1 फरवरी पर लगी हैं। 1 फरवरी को शनिवार है। लेकिन, यूनियन बजट की वजह से 1 फरवरी यानी शनिवार को बीएसई और एनएसई खुले रहेंगे।

2014 में दो बार पेश हुआ था बजट

पिछले कई सालों का रिकॉर्ड देखने से पता चलता है कि बजट के दिन निफ्टी में 4 फीसदी के दायरे में उतारचढ़ाव रहा है। साल 2013 में यूनियन बजट 28 फरवरी को पेश हुआ था। उस दिन निफ्टी 2 फीसदी गिरकर 5,681 प्वाइंट्स पर बंद हुआ था। साल 2014 में लोकसभा चुनावों की वजह से दो बार यूनियन बजट पेश हुआ था। पहली बार 17 फरवरी को बजट पेश हुआ था। तब निफ्टी 0.40 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था। फिर 10 जुलाई, 2014 को बजट पेश हुआ था। उस दिन निफ्टी 0.20 फीसदी गिरा था।

साल 2017 में निफ्टी बजट के दिन 1.81 फीसदी चढ़ा था

सब समाचार

+ और भी पढ़ें