Budget 2025 : शनिवार को देश का बजट आएगा। बजट से हर सेक्टर की अपनी खास उम्मीदे हैं। ऑटो सेक्टर की भी बजट से कुछ उम्मीदें हैं। ऑटो सेक्टर की बजट से उम्मीद है कि EV सप्लाई चेन निर्माण के लिए डायरेक्ट इंसेंटिव/स्कीम लाई जानी चाहिए। बैटरी मैन्युफैक्टरिंग में घरेलू योगदान 50-60 फीसदी करने का लक्ष्य होना चाहिए। देश में इंपोर्ट घटाने के लिए घरेलू इंडस्ट्री पर फोकस होना चाहिए। इनसे जुड़े किसी ऐलान से BAJAJ AUTO, TVS MOTOR, TATA MOTORS और M&M में तेजी देखने को मिल सकती है।
