Bulk Deals: क्वांट स्मॉल कैप फंड ने नई लिस्टेड कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) में 182.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। फंड ने 196.33 रुपये की औसत कीमत पर 93,20,000 शेयर या 4.37 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स की लिस्टिंग 12 फरवरी को शेयर बाजारों में हुई। यह भी खबर है कि टीटी एशिया पैसिफिक इक्विटी फंड ने पार्क होटल्स में 186.15 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 11,25,349 शेयर खरीदे हैं। एशिया पैसिफिक फंड ने कंपनी में 20.94 करोड़ रुपये की इक्विटी हासिल की है।