विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक सिंगापुर सरकार (Government of Singapore) ने ओपन मार्केट लेनदेन के जरिये द फिनिक्स मिल्स (The Phoenix Mills) में लगभग 3 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग बेची है। जबकि विदेशी निवेशक डब्ल्यूएसआई डब्ल्यूएसक्यूआई (WSI WSQI) ने 31 मार्च को श्रीराम प्रॉपर्टीज में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। एनएसई पर उपलब्ध बल्क डील्स के आंकड़ों के अनुसार सिंगापुर सरकार ने फिनिक्स मिल्स में 51.49 लाख इक्विटी शेयर या 2.88 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। रिटेल मॉल डेवलपर और ऑपरेटर कंपनी के शेयर 1,300.15 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे गए। डील की कुल लागत 669.54 करोड़ रुपये रही। सिंगापुर सरकार के पास दिसंबर 2022 तक कंपनी में 4.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।