Get App

Restaurant Brands Asia Shares: 1.5 करोड़ शेयरों के लेन-देन ने बढ़ाई चमक, 6% उछल गए भाव

Restaurant Brands Asia Shares: बर्गर किंग इंडिया को ऑपरेट करने वाली रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी। एक बड़े ट्रेड में इसके करीब 1.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ, इसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव कर दिया। इसके चलते शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 01, 2024 पर 4:38 PM
Restaurant Brands Asia Shares: 1.5 करोड़ शेयरों के लेन-देन ने बढ़ाई चमक, 6% उछल गए भाव
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 Restaurant Brands Asia के लिए मिली-जुली रही। (File Photo- Pexels)

Restaurant Brands Asia Shares: बर्गर किंग इंडिया को ऑपरेट करने वाली रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी। एक बड़े ट्रेड में इसके करीब 1.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ, इसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव कर दिया। इसके चलते शेयर 6 फीसदी से अधिक उछल गए। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.46 फीसदी की बढ़त के साथ 111.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.19 फीसदी उछलकर 114.70 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

किस भाव पर हुआ Restaurant Brands Asia के शेयरों का लेन-देन

आज रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के करीब 1.5 करोड़ शेयरों का एक बड़ी डील के तहत लेन-देन हुआ। यह कंपनी की 2.8 फीसदी इक्विटी होल्डिंग के बराबर है। इस डील के तहत 113 रुपये के औसत भाव पर शेयरों का लेन-देन हुआ यानी कि सौदे की वैल्यू करीब 168.5 करोड़ रुपये रही। हालांकि यह नहीं पता चल पाया कि इन शेयरों को किसने बेचा और किसने खरीदा।

कैसी है रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया की कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें