Get App

Stock Target Price: गिरावट के बीच इन दो स्टॉक्स पर बुलिश है ब्रोकरेज, निवेशक कर सकते हैं कमाई

ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से दो स्टॉक्स पर रिसर्च रिपोर्ट जारी की गई है इसमें से एक JK Lakshmi Cement और GAIL शामिल है दोनों ही शेयर पर मोतिलाल ओसवाल बुलिश है और BUY कॉल दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2024 पर 8:01 PM
Stock Target Price: गिरावट के बीच इन दो स्टॉक्स पर बुलिश है ब्रोकरेज, निवेशक कर सकते हैं कमाई
इन स्टॉक्स से निवेशक कर सकते हैं कमाई

Share Price: शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही कई स्टॉक में भी आज गिरावट देखने को मिली है। इस बीच ब्रोकरेज हाउस कई स्टॉक्स को लेकर बुलिश बने हुए हैं। वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल भी कई स्टॉक्स को लेकर बुलिश है। जिनमें आने वाले दिनों में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।

ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से दो स्टॉक्स पर रिसर्च रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें से एक JK Lakshmi Cement और GAIL शामिल है। दोनों ही शेयर पर मोतिलाल ओसवाल बुलिश है और BUY कॉल दी गई है।

JK Lakshmi Cement

शेयर में काफी वक्त से तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 36% का रिटर्न दिया गया है। इसके साथ ही पिछले एक साल में शेयर में काफी उतार-चढ़ाव भी आया है। एक साल में शेयर की ओर से 30% का रिटर्न अपन निवेशकों को दिया गया है। शेयर का 52 वीक हाई एनएसई पर 999.90 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 607.20 रुपये है। अब मोतिलाल ओसवाल की ओर से शेयर पर BUY कॉल देते हुए 1030 रुपये का टारगेट दिया गया है। 11 मार्च 2024 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 889 रुपये रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें