Market mood : बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज भारतीय बाजारों के लिए 3 बड़े पॉजिटिव हैं। इनमें से पॉजिटिव वन है कि FM ने सभी एसेट्स में एक समान टैक्स की खबरों से इनकार कर दिया है। पॉजिटिव टू ये है कि US बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। खराब जॉब डेटा के बाद नैस्डेक दौड़ा है। वहीं, तीसरा पॉजिट कोटक बैंक के शानदार नतीजे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या आज लगेगी ट्रिपल सेंचुरी? इससे भी बड़ा सवाल ये है कि आज गैप अप ऊपर टिकेगा या नहीं? अनुज ने आगे कहा कि अगर निफ्टी ने शुरुआती 15 मिनट का शिखर निकाला तो ट्रेंड डे संभव है। अगर गैप अप नहीं टिका तो थोड़ा सतर्क होकर ट्रेड करें। सिर्फ आज के लिए शॉर्ट पोजीशन वाले IT शेयरों पर फोकस करें।