Get App

4 जून तक छोटी-बड़ी सभी गिरावट में खरीदारी मुनाफा ही देगी, चुनाव नतीजों की न करें चिंता : अनुज सिंघल

अनुज ने कहा पिछले 2 चरणों में कम वोटिंग बाजार के लिए चिंता का कारण रही है। 4 जून तक छोटी-बड़ी सभी गिरावट में खरीदारी मुनाफा ही देगी। 4 जून के पास ट्रेडिंग पोजीशन कम कर सकते हैं। निफ्टी पर आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,600-22,650 पर और बड़ा रजिस्टेंस 22,750-22,800 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2024 पर 10:16 AM
4 जून तक छोटी-बड़ी सभी गिरावट में खरीदारी मुनाफा ही देगी, चुनाव नतीजों की न करें चिंता : अनुज सिंघल
अनुज ने कहा कि शुक्रवार को आखिरी वक्त में निफ्टी बैंक काफी वोलेटाइल था। आज का ट्रिगर नतीजों के बाद कोटक की चाल रहेगी। अगर गैपअप के बाद कोटक टिका तो बड़ी शॉर्ट कवरिंग होगी

Market mood : बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज भारतीय बाजारों के लिए 3 बड़े पॉजिटिव हैं। इनमें से पॉजिटिव वन है कि FM ने सभी एसेट्स में एक समान टैक्स की खबरों से इनकार कर दिया है। पॉजिटिव टू ये है कि US बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। खराब जॉब डेटा के बाद नैस्डेक दौड़ा है। वहीं, तीसरा पॉजिट कोटक बैंक के शानदार नतीजे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या आज लगेगी ट्रिपल सेंचुरी? इससे भी बड़ा सवाल ये है कि आज गैप अप ऊपर टिकेगा या नहीं? अनुज ने आगे कहा कि अगर निफ्टी ने शुरुआती 15 मिनट का शिखर निकाला तो ट्रेंड डे संभव है। अगर गैप अप नहीं टिका तो थोड़ा सतर्क होकर ट्रेड करें। सिर्फ आज के लिए शॉर्ट पोजीशन वाले IT शेयरों पर फोकस करें।

20 DEMA पर खरीदें, 50 DEMA का SLरखें

Index Trading : अनुज की सलाह है कि ट्रेडिंग बाजार में 20 DEMA पर खरीदें और 50 DEMA का स्टॉप लॉस रखें। बता दें कि निफ्टी का 20 DEMA 22,430 पर और 50 DEMA 22,250 पर है। शुक्रवार का निचला स्तर 22,348 था और क्लोजिंग 22,475 पर हुई थी। बाजारों के लिए अगला बड़ा संकेत कल तीसरे चरण का चुनाव है। पिछली 2 बार बाजार चुनाव के दिन गिरे हैं। पिछली 2 चरणों में कम वोटिंग बाजार के लिए चिंता का कारण रही है। 4 जून तक छोटी-बड़ी सभी गिरावट में खरीदारी मुनाफा ही देगी। 4 जून के पास ट्रेडिंग पोजीशन कम कर सकते हैं। निवेशकों को चुनाव नतीजों की चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है। नतीजों के कारण कोई गिरावट आए तो निवेशक उसका इस्तेमाल खरीदारी में करें।

निफ्टी पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें