Get App

Buzzing Stocks: अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर बॉयोकॉन तक, निवेशक आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 1 मार्च को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 203 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 कंपनियों के शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो खबरों के दम पर सुर्खियों में बने हुए हैं और जिनमें आज जोरदार हलचल देखने को मिल सकती हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 9:02 AM
Buzzing Stocks: अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर बॉयोकॉन तक, निवेशक आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: ऑटोमोबाइल कंपनियां आज अपने फरवरी महीने के बिक्री आंकड़े जारी करेंगे

Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 1 मार्च को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 203 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 कंपनियों के शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो खबरों के दम पर सुर्खियों में बने हुए हैं और जिनमें आज जोरदार हलचल देखने को मिल सकती हैं। इनमें अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर ऑटो कंपनियों तक के शेयर शामिल हैं।

1. ऑटो कंपनियों के शेयर (Auto Stocks)

ऑटोमोबाइल कंपनियां आज अपने फरवरी महीने के बिक्री आंकड़े जारी करेंगे। इसके चलते टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TVS मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, अशोक लीलैंड, और एस्कॉर्ट्स कुबोटा जैसे ऑटो शेयर आज फोकस में रहेंगे।

2. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)

कंपनी ने सहायक विजाग टेक पार्क में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अदाणी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स को 150.81 करोड़ रुपये में बेच दी है। इसके साथ ही विजाग टेक पार्क कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें