Get App

Buzzing Stocks: पंजाब नेशनल बैंक से लेकर रिलायंस पावर तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 24 सितंबर को तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 57 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 9:18 AM
Buzzing Stocks: पंजाब नेशनल बैंक से लेकर रिलायंस पावर तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks: पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स ने QIP के जरिए 250 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 24 सितंबर को तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 57 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती हैं। इन शेयरों में पंजाब नेशनल बैंक से लेकर कोल इंडिया और रिलायंस पावर तक शामिल हैं।

1. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

बैंक ने 23 सितंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खोला, जिसकी फ्लोर प्राइस 109.16 रुपये प्रति शेयर था। सूत्रों के मुताबिक, QIP का बेस साइज 2,500 करोड़ रुपये है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन है।

2. कोल इंडिया (Coal India)

सरकारी कंपनी ने RRUVNL के मौजूदा कालीसिंध थर्मल पावर स्टेशन पर 2x800 मेगावाट के ब्राउनफील्ड थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (RRVUNL) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्वाइंट वेंचर में कोल इंडिया की 74% हिस्सेदारी होगी, जबकि बाकी 26% हिस्सेदारी RRVUNL के पास होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें