Get App

Cartrade Tech Share एक साल में 140% मजबूत, आगे और 46% की देख सकता है तेजी; Elara Capital बुलिश

Cartrade Tech Share: कारट्रेड टेक लिमिटेड एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री 20 अगस्त 2021 को हुई थी। शेयर पर कवरेज देने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:26 PM
Cartrade Tech Share एक साल में 140% मजबूत, आगे और 46% की देख सकता है तेजी; Elara Capital बुलिश
एलारा कैपिटल का मानना ​​है कि Cartrade Tech नकदी से भरपूर और कर्ज मुक्त है।

Cartrade Tech Stock Price: ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने कारट्रेड टेक लिमिटेड के शेयर पर कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस से शेयर में आगे 46 प्रतिशत तक तेजी आने की उम्मीद मिलती है। 24 सितंबर को अपने नोट में, एलारा ने इस शेयर पर "बाय" रेटिंग देते हुए 3590 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया। यह BSE पर शेयर के 25 सितंबर को बंद भाव से 46 प्रतिशत ज्यादा है। इतना ही नहीं यह शेयर के लिए बाजार में सबसे ज्यादा टारगेट प्राइस है।

कारट्रेड टेक लिमिटेड एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। इसके ब्रांड्स में कारवाले, कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेडएक्सचेंज, एड्रोइट ऑटो और ऑटोबिज जैसे नाम शामिल हैं। कारट्रेड टेक प्लेटफॉर्म नए और यूज्ड ऑटोमोबाइल के कस्टमर्स, व्हीकल डीलर्स, व्हीकल OEMs और अन्य कारोबारों को विभिन्न प्रकार के व्हीकल खरीदने और बेचने के लिए कनेक्ट करता है।

एक साल में 140 प्रतिशत चढ़ा Cartrade Tech

कारट्रेड टेक की शेयर बाजार में एंट्री 20 अगस्त 2021 को हुई थी। इसका 2998.51 करोड़ रुपये का IPO 20.29 गुना भरा था। शेयर मार्च 2023 में 80 प्रतिशत तक गिरकर 340 रुपये के रिकॉर्ड लो तक चला गया था। तब से इस शेयर में तेजी से रिकवरी हुई है। 2 साल का रिटर्न 352 प्रतिशत और एक साल का रिटर्न 142 प्रतिशत है। 3 महीनों में कीमत 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है। वर्तमान में शेयर अपने IPO प्राइस से 50 प्रतिशत से ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहा है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का हाई 2754 रुपये है, जो 9 सितंबर 2025 को क्रिएट हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें