Get App

Cement Stocks: मोतीलाल ओसवाल के रडार पर यह सीमेंट शेयर, आपके पास है?

Cement Stocks: हाल ही में लिस्ट हुई इस सीमेंट कंपनी के शेयरों की कवरेज घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे न्यूट्रल रेटिंग दिया है लेकिन आज इसके शेयर रॉकेट बन गए। चेक करें क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और इसका टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 4:27 PM
Cement Stocks: मोतीलाल ओसवाल के रडार पर यह सीमेंट शेयर, आपके पास है?
JSW Cement Shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट की कवरेज शुरू की है। (File Photo- Pexels)

JSW Cement Shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट की कवरेज शुरू की है। इसके शेयर अभी कुछ ही दिन पहले शुक्रवार 14 अगस्त को लिस्ट हुए थे। आज की बात करें तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 5% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी के चलते अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.37% की बढ़त के साथ ₹156.55 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.57% उछलकर ₹158.35 के भाव तक पहुंच गया था जोकि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से दिए टारगेट प्राइस से महज 3% के ही करीब दूर रहा।

कितना है JSW Cement के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस?

मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट की कवरेज न्यूट्रल रेटिंग के साथ की है। वहीं इसके शेयरों का टारगेट प्राइस ₹163 फिक्स किया है जो इसके इश्यू प्राइस से 10.88% अपसाइड है। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर ₹147 के भाव पर जारी हुए थे। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का वैल्यूएशन बेहतर है। बुल केस में इसके शेयर ₹200 तक जा सकते हैं लेकिन बेयर केस में ₹120 तक गिर सकता है।

क्या कहना है ब्रोकरेज फर्म का?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें