JSW Cement Shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट की कवरेज शुरू की है। इसके शेयर अभी कुछ ही दिन पहले शुक्रवार 14 अगस्त को लिस्ट हुए थे। आज की बात करें तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 5% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी के चलते अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.37% की बढ़त के साथ ₹156.55 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.57% उछलकर ₹158.35 के भाव तक पहुंच गया था जोकि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से दिए टारगेट प्राइस से महज 3% के ही करीब दूर रहा।
