अप्रैल-जून 2023 तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैड लोन में भारी कमी आई है। विश्लेषकों का कहना है कि बैंक के बैड लोन में गिरावट की मुख्य वजह तमाम एनपीए को बट्टे खाते में डालना रहा है। जून तिमाही में सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 14.9 फीसदी से गिरकर 4.95 फीसदी पर आ गया है। सेंट्रल बैंक ने 17 जुलाई को कहा कि बैंक ने अप्रैल-जून तिमाही में 7856 करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया है। जून तिमाह में बैंक के नेट एनपीए में भी गिरावट आई है। इस अवधि में बैंक की नेट एनपीए सालाना आधार पर 3.93 फीसदी से गिरकर 1.75 फीसदी पर रहा है।