Get App

Chartist Talks: जेमस्टोन के मिलन वैष्णव ने 2025 के लिए चुने ये दो निफ्टी स्टॉक, क्या हैं आपके पास?

Top picks: मिलन वैष्णव का कहना है कि हालांकि टाटा मोटर्स में गिरावट जारी है,लेकिन इसमें बॉटम बनने के प्रारंभिक संकेत दिखाई देने लगे हैं। मिलन वैष्णव जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के संस्थापक हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 11:06 AM
Chartist Talks: जेमस्टोन के मिलन वैष्णव ने 2025 के लिए चुने ये दो निफ्टी स्टॉक, क्या हैं आपके पास?
अम्बर एंटरप्राइजेज पर अपनी राय देते हुए मिलन ने कहा कि ये स्टॉक ओवरबॉट है

Stock picks: जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के संस्थापक मिलन वैष्णव ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि 2025 के लिए उनकी दो टॉप पिक टाटा मोटर्स और आईटीसी होंगी। उनके मुताबिक टाटा मोटर्स संभावित रूप से अपने बॉटम पर पहुंच गया है। वहीं आईटीसी अपेक्षाकृत अधिक मजबूत है और अगर बाजार में जोखिम से बचने का सेंटीमेंट रहता है तो पोर्टफोलियो में इसे शामिल करना अच्छा रहेगा।

टाटा मोटर्स इस साल जुलाई के अपने शिखर से अब तक लगभग 38 फीसदी टूट चुका है। कैपिटल मार्केट में लगभग दो दशक बिताने वाले मिलन ने कहा कि आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) प्राइस के मुकाबले बुलिश डाइवर्जेंस दिखा रहा है। ऐसे में टाटा मोटर्स को मौजूदा स्तरों पर खरीदा जा सकता है।

बाजार पर मिलन की राय

क्या आपको लगता है कि 50-डे ईएमए आगे चलकर निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा या यह आने वाले सप्ताहों में टूट जाएगा? इसके जवाब में मिलन ने कहा कि वे इसको थोड़े अलग नजरिए से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे निफ्टी पर अधिक फोकस करेंगे क्योंकि यह सामान्य रूप से बाजार का बैरोमीटर है और दूसरे अहम इंडेक्सों को भी प्रभावित करेगा। नवंबर में निफ्टी ने 50-डे के ईएमए को टेस्ट किया और इसने मुश्किल भरी मीन रिवर्शन प्रक्रिया पूरी की। इस अहम सपोर्ट को टेस्ट करने के बाद निफ्टी ने अगले चार हफ्तों में 1,000 से अधिक अंकों की वापसी की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें