Stock picks: जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के संस्थापक मिलन वैष्णव ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि 2025 के लिए उनकी दो टॉप पिक टाटा मोटर्स और आईटीसी होंगी। उनके मुताबिक टाटा मोटर्स संभावित रूप से अपने बॉटम पर पहुंच गया है। वहीं आईटीसी अपेक्षाकृत अधिक मजबूत है और अगर बाजार में जोखिम से बचने का सेंटीमेंट रहता है तो पोर्टफोलियो में इसे शामिल करना अच्छा रहेगा।