Get App

Chemical Stocks: धमाकेदार कारोबारी नतीजे और शानदार प्लान पर शेयर रॉकेट, 16% का उछाल, आपके पास है?

Chemical Stocks: जून तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे और कैपिटल एक्सपेंडिचर की नई योजना के ऐलान पर इस केमिकल कंपनी के शेयर आज रॉकेट बन गए। चेक करें कि यह कौन-सी कंपनी है और क्या यह आपके पोर्टफोलियो में है? चेक करें इसकी कारोबारी सेहत कैसी है और कैपेक्स को लेकर इसका प्लान क्या है जिसके चलते शेयर रॉकेट बन गए?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 4:01 PM
Chemical Stocks: धमाकेदार कारोबारी नतीजे और शानदार प्लान पर शेयर रॉकेट, 16% का उछाल, आपके पास है?
Punjab Chemicals Shares: पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन के शेयर आज रॉकेट बन गए। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 54% और रेवेन्यू 32% बढ़ा तो शेयरों ने भी जश्न मनाया।

Punjab Chemicals Shares: पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन के शेयर आज रॉकेट बन गए। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 54% और रेवेन्यू 32% बढ़ा तो शेयरों ने भी जश्न मनाया। इसके शेयरों को कंपनी के कैपेक्स प्लान से भी तगड़ा सपोर्ट मिला। आज बीएसई पर यह 11.76% की बढ़त के साथ ₹1516.00 के भाव (Punjab Chemicals Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 16.70% उछलकर ₹1583.05 के भाव पर पहुंच गया था। शेयरों को कंपनी की नई कैपेक्स प्लान के ऐलान से भी तगड़ा सपोर्ट मिला।

Punjab Chemicals के लिए कैसी रही जून तिमाही?

पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 32% उछलकर ₹319.5 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 25.1% उछलकर ₹34.4 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 11.3% से गिरकर 10.8% पर आ गया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस दौरान 53.73% चढ़कर ₹20.6 करोड़ पर पहुंच गया।

नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने किए और बड़े ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें