Punjab Chemicals Shares: पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन के शेयर आज रॉकेट बन गए। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 54% और रेवेन्यू 32% बढ़ा तो शेयरों ने भी जश्न मनाया। इसके शेयरों को कंपनी के कैपेक्स प्लान से भी तगड़ा सपोर्ट मिला। आज बीएसई पर यह 11.76% की बढ़त के साथ ₹1516.00 के भाव (Punjab Chemicals Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 16.70% उछलकर ₹1583.05 के भाव पर पहुंच गया था। शेयरों को कंपनी की नई कैपेक्स प्लान के ऐलान से भी तगड़ा सपोर्ट मिला।