Get App

China Economy: चीन में स्टॉक मार्केट्स में गिरावट रोकने के उपाय क्या सफल साबित होंगे? जानिए एक्सपर्ट्स के जवाब

China Stock Market: चीन की इकोनॉमी की सेहत अच्छी नहीं है। स्टॉक मार्केट्स की स्थिति भी डावाडोल है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में इस साल अब तक 9 फीसदी गिरावट आ चुकी है। हैंगसेंग पिछले छह महीनों में 21 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर चुका है। 3 फरवरी को शेयरों की कीमतें गिरकर पांच साल के निचले स्तर पर आ गईं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 11:21 AM
China Economy: चीन में स्टॉक मार्केट्स में गिरावट रोकने के उपाय क्या सफल साबित होंगे? जानिए एक्सपर्ट्स के जवाब
चीन के स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट के बाद गुलेटर ने मार्केट में कुछ गतिविधियों पर रोक लगाने का ऐलान किया है। इसमें शॉर्ट-सेलिंग पर रोक शामिल है।

China Stock Market: चीन की सरकार ने स्टॉक मार्केट में गिरावट रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। घरेलू संस्थागत निवेशकों और विदेशी इनवेस्टर्स पर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। फंड मैनेजर्स का कहना है कि ये उपाय बेअसर साबित होंगे। साथ ही इनका उभरते बाजारों पर खराब असर पड़ेगा। चीन की इकोनॉमी की सेहत अच्छी नहीं है। स्टॉक मार्केट्स की स्थिति भी डावाडोल है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स (Shanghai Composite index) में इस साल अब तक 9 फीसदी गिरावट आ चुकी है। हैंगसेंग (Hang Seng index) पिछले छह महीनों में 21 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर चुका है। 3 फरवरी को शेयरों की कीमतें गिरकर पांच साल के निचले स्तर पर आ गईं। इसके बाद मार्केट रेगुलेटर ने मार्केट में कुछ गतिविधियों पर रोक लगाने का ऐलान किया। इसमें शॉर्ट-सेलिंग पर रोक शामिल है। रेगुलेटर लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देना चाहता है।

रेगुलेटर के उपाय बेअसर साबित होंगे

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेगुलेटर की तरफ से उठाए गए कदमों का ज्यादा असर पड़ने वाला नहीं है। Pinetree Macro के को-फाउंडर रितेश जैन ने मनीकंट्रोल को बताया कि चीन में सरकार की तरफ से मार्केट में जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उन्हें अच्छा नहीं कहा जा सकता। इसकी वजह यह है कि इस तरह के उपाय कभी कारगर नहीं होते। उन्होंने कहा कि जब कभी इस तरह के कदम उठाए जाते हैं, निवेशकों का भरोसा घट जाता है।

यह भी पढ़ें: Hot Stocks Today: कुछ ही हफ्ते में आपकी जेब भर देंगे ये स्टॉक्स, अभी दांव लगाने का शानदार मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें