Cipla Q1 Result: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के लिए जून तिमाही इतनी धमाकेदार रही कि इसका खुलासा होते ही शेयर रॉकेट बन गए। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 10% से अधिक बढ़ा। इसका जश्न शेयरों ने भी मनाया और इंट्रा-डे के निचले स्तर से इसने 5% से अधिक रिकवरी की और ग्रीन जोन में अपनी स्थिति मजबूत की। नतीजे आने से पहले शेयर 1% से अधिक टूट गए थे। आज बीएसई पर यह 2.95% की बढ़त के साथ ₹1531.10 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.16% फिसलकर ₹1470.00 के भाव तक आ गया था। हालांकि जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आते ही शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और इस निचले स्तर से यह 5.64% उछलकर ₹1553.00 पर पहुंच गया।